कॉलोनी के मध्य हाईटेंशन विद्युत तार के गुजरने पर भड़के लोगों,प्रदर्शन…

रुद्रपुर:  फाजलपुर महरौला-तराई विहार कॉलोनी के मध्य हाईटेंशन विद्युत तार के गुजरने पर भड़के लोगों ने यूपीसीएल के खिलाफ प्रदर्शन किया और अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर तार हटाने की मांग की। उन्होंने आगाह किया कि यदि जल्द ही तार को नहीं हटाया गया तो आंदोलन किया जाएगा। 
मंगलवार को फाजलपुर महरौला के लवकुश भारद्वाज शास्त्री ने स्थानीय लोगों के साथ तराई बिहार कॉलोनी में प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि फाजलपुर महरौला व तराई विहार कॉलोनी के मध्य स्थित एक निजी विद्यालय के बीचोंबीच 11 हजार वोल्टेज की विद्युत तार गुजर रही है, जबकि विद्युत पोल लगाने के लिए स्थान भी चिह्नित है। ऐसे में हाईटेंशन विद्युत तार की वजह से स्कूली विद्यार्थियों के अलावा स्थानीय लोगों के ऊपर हमेशा खतरा मंडराता रहता है।

आरोप है कि कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड को ज्ञापन देकर विद्युत पोल व विद्युत तार को हटाकर दूसरे सुरक्षित स्थान पर लगाने की मांग की है। इस अवसर पर गेंदल लाल कोली, राजेश गुप्ता, मनोज कुमार, अंजू गुप्ता, राधेश्याम, तेजपाल सिंह, छोटे लाल, राजपाल, मोहन लाल, मीरावती, अंगूरी देवी, भगवती देवी आदि मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button