बदायूं । थाना बिनावर क्षेत्र के गांव शकूरपुर में लंबे समय से बिक रही अवैध रूप से कच्ची और देसी शराब से आक्रोशित महिलाओं ने जिलाधिकारी को दिये शिकायती पत्र में अवगत कराया है कि थाना पुलिस की सह पर गांव में अवैध रुप से कच्ची शराब विक रही है जिसकी शिकायत 2 दिन पूर्व गांव की दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मीडिया के समक्ष रखी और कुछ अधिकारियों को बताएं
मामले को संज्ञान लेते हुए आबकारी पुलिस और थाना पुलिस दो दिन पूर्व गांव पहुंचे हम अनपढ महिलाओं को डराया धमकाया हमारे पति लोग जो बाहर मेहनत मजदूरी और नौकरी कर रहे हैं उनका फोन पर धमकाया और गांव का दंवग शराब वेचने वाले ने पुलिस सांठगांठ से झूठे मुकदमे फसाने की धमकी दी और भरोसे में लेकर कई सादा कागजों पर हम सभी महिलाओं के हस्ताक्षर करा लिये और शहर जाकर हस्ताक्षर कराये गये सादा कागजो पर मंनगढत कहानी लिख उच्चाधिकारियों को गुमराह करते हुए उन कागजो को पेश कर दिखा दिया गांव में कहीं भी शराब नहीं बिक रही है और ना किसी के घर शराब मिली है