15 दिन में नियमित डीजीपी नियुक्ति की मांग

निष्पक्ष प्रतिदिन/लखनऊ

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार चौथा कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किए जाने पर कड़ी आपत्ति करते हुए गृह मंत्री भारत सरकार और यूपी के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर 15 दिनों में नियमित डीजीपी नियुक्त किए जाने की मांग की है।अपने पत्र में उन्होंने कहा कि 11 मई 2022 को तत्कालीन डीजीपी मुकुल गोयल को अचानक हटाने के बाद प्रदेश सरकार ने डीएस चौहान, आरके विश्वकर्मा, विजय कुमार के बाद अब प्रशांत कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बनाया है।यह सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का खुला उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जानबूझकर कठपुतली डीजीपी रखने के लिए नियमित की जगह कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त कर रही है, साथ ही वह जानती है कि अभी भी कानूनन सर्वाधिक उपयुक्त डीजीपी मुकुल गोयल है जिन्हे वह रखना नहीं चाहती है।अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि यदि 15 दिनों में नियमित डीजीपी की तैनाती नहीं होती है तो आजाद अधिकार सेना इस प्रकरण को कोर्ट ले जाएगी।

Related Articles

Back to top button