राजकीय मेडिकल कॉलेज हरका रामपुर का डीएम ने किया निरीक्षण

 कुशीनगर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा आज राजकीय मेडिकल कॉलेज हरका रामपुर के निर्माण कार्यों  का निरीक्षण किया गया। साथ में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी भी उपस्थित रही जिलाधिकारी द्वारा 3 फ्लोर में बारी बारी से प्रत्येक कमरों यथा पुस्तकालय मल्टी प्रयोज्य रूम, शौचालय, डाइनिंग हॉल, फायर कंट्रोल रूम, लैब, डाइनिंग हॉल, मेस एरिया,रीडिंग रूम, का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग तथा कार्यदायी संस्था के  पीएसपी प्रोजेक्ट लिमिटेड के कर्मचारियों एवं पीडब्ल्यूडी अवर अभियंता से एकेडमिक ब्लॉक, पार्किंग एरिया ,कंप्यूटर रूम ,मल्टी प्रयोज्य लाइब्रेरी ,हिस्टोलिजी लैब रूम, पाथवे, फाउंटेन, स्मार्ट बोर्ड, विद्युत कार्य, ड्रेनेज सिस्टम की सुविधा, टीचिंग स्टाफ रूम, फायर व प्लंबिंग कार्य,जलजमाव से निजात के कार्य, कांफ्रेंस हॉल और कक्षाओं , पुस्तकालय हेतु टेंडर के बारे में जानकारी ली। जिस पर सहायक अभियंता के द्वारा बताया गया की राजकीय मेडिकल कॉलेज में चार लैब प्रयोगशालाए है, नीचे 2 लाइब्रेरी है और प्रत्येक फ्लोर पर लेक्चर की कक्षाएं है, कंप्यूटर रूम ठीक बगल में स्थित है

तथा अन्य पाठन से संबंधित कक्षाएं प्रत्येक फ्लोर पर स्थित है के साथ साथ अन्य जानकारियां भी उपलब्ध कराई तत्पश्चात जिलाधिकारी ने एडमिशन का प्रोसेस ,नॉन डेवलपमेंट और डेवलपमेंट प्रोग्राम ,पार्किंग, लिफ्ट के बारे में भी जानकारी ली। फायर अलार्म ठीक से काम कर रहा है नहीं इसकी पुष्टि के लिए कागज के टुकड़े जला कर भी निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा गर्ल्स हॉस्टल के कमरों के निरीक्षण के दौरान सभी अलमीरा में अलग से हैंडल लॉक लगाने तथा सभी फ्लोर्स में गीजर बाहर की ओर लगाने  के निर्देश दिए अग्नि से बचाव हेतु अपनाए गए सुरक्षात्मक निर्माण कार्यों की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया गया की पानी के टैंक का कनेक्शन प्रत्येक फ्लोर पर कक्ष के अनुरूप हो तथा फायर अलार्म हमेशा क्रियाशील अवस्था में रहे। ड्रेनेज की व्यवस्था व जलजमाव की समस्या भविष्य में नहीं आनी चाहिए ।

उन्होंने कहा की प्रत्येक फ्लोर पर वाश रूम बाथरूम मे एग्जॉस्ट फैन तथा खिड़कियों के आगे ग्रिल या जाली लगाने, शत प्रतिशत कैमरों की टेस्टिंग के निर्देश दिए। अंत में जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था के द्वारा कराए गए निर्माण एवं अन्य कार्यों की पूर्ण ऑब्जर्वेशन हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया तथा विद्युत विभाग के अधि0 अभियंता , एई, जेई, तहसीलदार, लेखपाल एवं कार्यदाई संस्था के साथ बैठक लेने के भी निर्देश दिए

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी परशुराम ओझा , डीईएसटीओ श्रवण कुमार सिंह , लोक निर्माण विभाग के ए ई असत खान, डीके शर्मा, जेई बीएम यादव , राजेश यादव, पीएसपी प्रोजेक्ट लिमिटेड के कर्मचारी, पीएमसी आर्चर इन डिजाइन के कर्मचारी गण, तथा संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button