बैठक में अनुपस्थित श्रम प्रवर्तन अधिकारी का डीएम ने रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण…

हमीरपुर : जिलाधिकारी राहुल पांडेय की अध्यक्षता में शुक्रवार को मुख्यालय के कलेक्ट्रेट स्थित कलाम सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पोर्टल के अनुसार प्राप्त ग्रेडिंग के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक से अनुपस्थित पाए जाने पर डीएम ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनिल कुमार का वेतन रोकने व स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए तथा बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में मिडडेमील प्राप्त करने वाले छात्रों के प्रतिशत में गत माह की अपेक्षा गिरावट पाए जाने पर डीएम ने बीएसए से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड योजना सरकार व आम जनता के विश्वास को बनाये रखने के लिये लांच किया गया हैं। इसमें सभी संबंधित विभागो की मासिक रैकिंग और ग्रेडिंग से प्रदर्शन का मूल्यांकन किया जाता हैं। सभी विभाग प्रत्येक दशा में अपने द्वारा किये गये कार्यो एवं प्राप्त शिकायतों का निस्तारण पोर्टल पर समय से अवश्य फीड कर दें। बैठक में डीएम ने खराब प्रदर्शन करने वाले विभिन्न विभाग उद्योग विभाग, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, बिजली विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना, पर्यटन, पंचायती राज, बेसिक शिक्षा, पशुपालन, कन्या सुमंगला योजना, प्रोजेक्ट अलंकार, पीडब्ल्यूडी आदि की समीक्षा करते हुए प्रगति में सुधार करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा.गीतम सिंह, जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक साधना दीक्षित, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामशंकर पटेल, जिला पंचायत राज अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्रा, समस्त खंड विकास अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button