महाशिवरात्रि पर्व को लेकर डीएम ने की बैठक, ड्रोन कैमरे से होगी शोभायात्रा की निगरानी

-शोभायात्रा मार्ग को तत्काल ठीक कराने का अधिकारियों को दिया आदेश

उन्नाव। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर निकलने वाली विशाल शोभायात्रा को लेकर डीएम गौरांग राठी ने अफसरों व पीस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की । डीएम ने मुस्लिम धर्मगुरुओं व हिंदू वर्ग के आयोजकों से आपसी भाईचारे के साथ यात्रा निकालने की अपील । वहीं यात्रा आयोजकों की शिकायत पर पीडब्लूडी के अफसरों को शोभायात्रा मार्ग तत्काल ठीक कराने के आदेश दिए हैं। वहीं नगर पालिका परिषद ईओ को साफ-सफाई के सख्त निर्देश दिए हैं। आयोजकों की अन्य शिकायतों पर भी संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी । वहीं डीएम ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम को लेकर शोभायात्रा मार्ग की ड्रोन कैमरे से निगरानी के निर्देश दिए हैं।

डीएम गौरांग राठी ने बताया कि 8 मार्च को महाशिवरात्रि का महापर्व पूरे जनपद में आयोजित होगा। अधिकारियों व शोभायात्रा के पदाधिकारी के साथ लंबी बैठक की गई और जो भी उनके विषय थे जहां-जहां पर समस्या है चाहे वह जल भराव साफ सफाई रोड की अधिक समस्या हो उनके बारे में बातचीत हुई संबंधित को निर्देशित किया । समय पर काम पूरे करने की चेतावनी दी है । जिसका स्वंय निरीक्षण करने की बात कही । वहीँ डीएम द्वारा प्लास्टिक का उपयोग कम करते हुए स्वच्छ और सुन्दर रुप से सभी सामाजिक संगठनों से आपसी सामंज्यस के साथ पर्व मनाने का सन्देश दिया गया।

Related Articles

Back to top button