डीएम ने नवजात बच्चों को दवा पिलाकर किया पल्स पोलिया अभियान का शुभारंभ

हमीरपुर| जिला महिला अस्पताल में रविवार को जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर नवजात शिशुओं को पोलियो ड्राप पिलाई गई। इस अभियान के दौरान जनपद के 598 बूथों में पहले दिन लक्ष्य के सापेक्ष 55 फीसदी से अधिक बच्चों को दवा पिलाई गई।


अभियान के शुभारंभ के मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह महत्वपूर्ण अभियान है। बच्चों को दिव्यांगता से बचाने की इस मुहिम में स्वास्थ्य कर्मी कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी करें। उन्होंने कहा कि इस अभियान का ही परिणाम है कि देश पोलियो जैसी बीमारी से धीरे-धीरे से निजात पा रहा है। इस मौके पर सीएमओ डॉ.गीतम सिंह, एसीएमओ डॉ.महेशचंद्रा, डीआईओ डॉ.पुष्पेंद्र, यूनिसेफ के जिला समन्वयक सरफराज सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.पुष्पेंद्र ने बताया कि इस अभियान में कुल 1.44 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। पहले दिन 598 बूथों में 80 हजार 450 शून्य से पांच साल के बच्चों को दवा पिलाई गई है जो लक्ष्य का 55.82 फीसदी है। कल से पांच दिनों तक घर-घर जाकर छूटे बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। उधर, सीएमओ, एसीएमओ सहित अन्य अधिकारी लगातार अभियान का भ्रमण कर जायजा लेते रहे।

Related Articles

Back to top button