बदायूँ । आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रेनू सिंह, एसपी सिटी एके श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार आदि सम्बंधित अधिकारियों के साथ मण्डी समिति बदायूँ में स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल व पोलिंग पार्टियों की रवानगी का स्थान तय करने के लिए मंडी समिति का निरीक्षण किया।
उन्होंने निर्देश दिए स्ट्रांग रूम में जो भी मरम्मत कार्य होने हैं, उन्हें समय से पूर्ण करा लिया जाए। मण्डी समिति बदायूँ से विधानसभा बदायूँ, बिल्सी, बिसौली व सहसवान के लिए पार्टियाँ रवाना होंगी। पोलिंग पार्टियों की रवानगी का स्थल की साफ-सफाई आदि समस्त तैयारियों को पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम आदि व्यवस्थाओं को देखकर पूर्ण कराने के निर्देश दिए है।
डीएम ने समस्त अधिकारियों के साथ विधानसभा दातागंज व शेखूपुर पोलिंग पार्टियाँ रवानगी के लिए डीपॉल स्कूल का स्थलीय निरीक्षण किया। सभी 06 विधानसभाओं के स्ट्रांग मण्डी समिति बदायूँ में ही बनाया गया है। मंडी समिति में गंदगी देखकर मंडी सचिव को परिसर की साफ सफाई कराने के निर्देश भी दिए गए। इस अवसर पर एसडीएम सदर सुख लाल प्रसाद वर्मा, एआरटीओ अमरीश कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।