डीएम ने दिए जल्द से जल्द हर घर तक जल पहुंचाने के दिशा निर्देश

हमीरपुर : मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट के कलाम सभागार में सोमवार को जिलाधइकारी राहुल पांडेय की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हरौलीपुर एवं पत्योरा डांडा ग्राम समूह पेयजल योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि हरौलीपुर एवं पत्योरा डांडा ग्राम समूह पेयजल योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न कंपोनेंट में शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर इसके समयबद्ध ढंग से संचालन सुनिश्चित कराया जाए। पाइपलाइन डालने के बाद टेस्टिंग कार्य पूर्ण हो जाने के बाद क्षतिग्रस्त सड़कों का समय से पुनर्निर्माण किया जाए। सभी संबंधित गांवो में शत प्रतिशत डोर टू डोर पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएं। अवशेष कार्य को पूर्ण कर जल्द से जल्द पेयजल की सप्लाई का लाभ ग्रामीणों को दिलाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पाइप पेयजल योजना के अंतर्गत खुदी हुई सड़कें छोड़ने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए,कहा कि किसी भी दशा में खुदी हुई सड़के न छोड़ी जाए, उनको तत्काल दुरूस्त कराया जाए, ताकि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत खोदी गयी सड़को के कारण आम नागरिकों को असुविधा का सामना न करना पड़े।साथ ही जिलाधिकारी ने संबंधित ठेकेदारों को कड़ी चेतावनी देते कहा कि अगर कोई ठेकेदार द्वारा खोदी गई सड़क के कारण चुनाव प्रभावित होता है तों संबंधित ठेकेदार के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस कार्य में शिथिलता बरतने वाली कार्यदायी संस्थाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पत्योरा डांडा पेयजल योजना के तहत 148 गांव तथा हरौलीपुर पेयजल योजना से कुल 207 गांव को हर घर नल से जल प्राप्त होगा। इस दौरान एडीएम नमामि गंगे सुरेश कुमार, अधिशासी अभियंता जल निगम संदेश तोमर मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button