बलिया। 14 जनवरी 1953 को सेवानिवृत्त हुए भारतीय सशस्त्र बलों के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल केएम करियप्पा द्वारा प्रदान की गई सेवाओं के सम्मान और मान्यता के प्रतीक के रूप में रविवार को आठवां सशस्त्र बल अनुभवी दिवस मनाया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में वीर नारियों और विशिष्ट पदक विजेताओं को बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र तथा अंगवस्त्रम् से सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस दिन का उद्देश्य राष्ट्र की सेवा में हमारे दिग्गजों की नि:स्वार्थ भक्ति और बलिदान को स्वीकार करना तथा उनका सम्मान करना है। यह दिवस सैनिकों की सेवाओं के संकल्प को दोहराने और उन्हें आश्वस्त करने के लिए मनाया जाता है कि उनके बहुमूल्य सुझावों का हमेशा स्वागत है। इस दौरान जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार व अपर जिलाधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने शिवपुर दियर नई बस्ती निवासी वीर नारी चन्द्रावती देवी पत्नी शहीद रामलाल राम, श्रीनगर निवासी रीता देवी पत्नी शहीद शिवबालक सिंह, गोपालपुर बाछापार निवासी उर्मिला देवी पत्नी शहीद मुन्नीलाल, दुमदुमा फेफना निवासी शिवकुमारी देवी पत्नी शहीद सुदामा यादव, दुबहर निवासी पार्वती देवी पत्नी शहीद राजेश कुमार यादव व सिसवारकलां निवासी मंजू देवी पत्नी शहीद बदन यादव तथा सेना मेडल प्राप्त मनियर निवासी आशा देवी पत्नी शहीद वीरेन्द्र सिंह को सम्मानित किया। इस मौके पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास बलिया के बाबू श्याम नारायण यादव, विनोद कुमार व शिवशंकर सिंह, प्रेमशंकर यादव, राधाकृष्ण यादव इत्यादि मौजूद रहे।