डीएम ने मतदाताओं को दी होली की शुभकामनाएँ, निर्वाचन में मताधिकार का प्रयोग करने हेतु की अपील

बदायूँ:। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने जनपद बदायूँ के मतदाताओं को रंगो और उल्लास के त्योहार होली की हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जनपद बदायूँ में होली के साथ-साथ देश का सबसे बड़ा महात्यौहार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु मतदान का दिनांक 07 मई 2024 है, जिसको हमें उत्सव की तरह मनाना है।
उन्होने कहा कि मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है। देश एवं प्रदेश के विकास के लिये यह नितान्त आवश्यक है कि जनपद का प्रत्येक मतदाता मतदान दिवस के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे तथा देश व प्रदेश के लोकतंत्र को मजबूत करने में भागीदार हों।
उन्होने अपील की है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में अपने मत का प्रयोग अवश्य करें तथा एक सजग एवं जागरूक नागरिक होने का कर्तव्य निभायें। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी मतदेय स्थलों पर समस्त आधारभूत सुविधायें उपलब्ध करायी गई हैं जिससे मतदाता को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। हमने वृद्धजनों व दिव्यांगजनों हेतु भी विशेष प्रबंध किये हैं, जिससे उन्हें मतदान में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि महिला मतदाताओं, युवा मतदाताओं से विशेष अपील है कि आप सभी अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें।
उन्होने सभी सम्मानित मतदाताओं से पुनः अपील की है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान दिवस पर अपने घर से निकलें, मतदान के महत्व को ध्यान में रखकर मतदान केन्द्र तक आयें तथा अपना बहुमूल्य वोट देकर अच्छे एवं सजग नागरिक होने का फर्ज निभायें।

Related Articles

Back to top button