बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में शनिवार को कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल पंचम दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम में शामिल होंगी। आयोजित दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और एसपी एस आनंद ने निरीक्षण किया।
कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता ने विश्वविद्यालय में होने वाले कार्यक्रम और विकास के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के 100 बेड के छात्रावास का लोकार्पण राज्यपाल द्वारा किया जाना है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से गहन निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर एडीएम, डीपी सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रा कान्त दिवेदी, एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी, कुलसचिव एसएल पाल, कुलानुशासक डॉक्टर प्रियंका सिंह, छात्र कल्याण अधिकारी डॉक्टर अजय कुमार चौबे सहित विश्वविध्यालय के आचार्यगण और कर्मचारीगण उपस्थित रहें l