डीएम व व्यय प्रेक्षक ने गैस सिलेण्डर पर चस्पा किये मतदाता जागरूकता स्टीकर

डिलीवरी वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

रसोई तक चहुंचेगा मतदाता जागरूकता का सन्देश

सन्देश वाहक बनेंगे गैस सिलेण्डर

बहराइच । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत जिलाधिकारी मोनिका रानी ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक टी. सेंथिल मुरूगन व अन्य अधिकारियों के साथ गैस सिलेण्डर पर मतदाता जागरूकता स्टीकर चस्पा किये तथा लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन से आभार बालाजी इण्डेन सर्विस बहराइच, बहराइच गैस सर्विस, अंशुमान इण्डेन गैस सर्विस बहराइच, बालार्क इण्डेन सर्विस बहराइच, मुख्तार गैस सर्विस बहराइच, परसौरा भारत गैस बहराइच, दीपिका एचपी गैस बहराइच, मंगलम भारत गैस बहराइच, बहराइच भारत गैस बहराइच, प्रगति एचपी गैस बहराइच इत्यादि एजेन्सियों के गैस सिलेण्डर डिलीवरी वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

डीएम मोनिका रानी ने गैस एजेन्सियों के प्रबन्धकों एवं हॉकरों का आहवान्ह किया कि मतदाता जागरूकता के सन्देश को घर-घर तक पहुॅचाये जाने में सहयोग प्रदान करें साथ ही 13 मई 2024 को परिवार के सभी अर्ह व्यक्तियों के साथ मतदान अवश्य करें। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्वत, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, व्यय प्रेक्षक के लाईज़निग आफिसर जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, प्रेक्षक व्यवस्था के प्रभारी एआईजी स्टाम्प शीलभद्र चन्द्रा, जिला आबकारी अधिकारी सुधांशु सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी व अन्य अधिकारी तथा सम्बन्धित गैस एजेंसियों के प्रबन्धक/प्रोप्राईटर मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button