पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान हुई प्रसव पीड़ा, जन्मी बच्ची

– प्रशासन की सक्रियता और चिकित्सकों के सहयोग से बची जान, जच्चा-बच्चा स्वस्थ

शुक्लागंज, उन्नाव । रविवार को दूसरे दिन हुई पुलिस भर्ती परीक्षा की पहली पाली मे परीक्षा देने आयी एक गर्भवती महिला परीक्षार्थी को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। जिसकी जानकारी केंद्र व्यवस्थापक को होने पर प्रसव के लिये महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां महिला ने एक प्यारी बच्ची को जन्म दिया है।

बीघापुर तहसील के ब्लॉक सुमेरपुर के गांव मन्नू खेड़ा निवासी सुनीता देवी (30) पत्नी स्वर्गीय दीपक कुमार पुलिस भर्ती परीक्षा देने के लिए शनिवार रात शुक्लागंज के श्रीनगर मोहल्ला निवासी अपनी परिचित शिवानी पटेल पत्नी धर्मराज सिंह के यहां रुकी थी । रविवार को प्रथम पाली में पुलिस भर्ती की परीक्षा देने शुक्लागंज के कंचन नगर स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती मिशन इंटर कॉलेज में आयी थी। वह 9 माह के गर्भ से थी। परीक्षा देने के दौरान उसे अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी। जिसकी जानकारी उसने कक्ष निरीक्षक को दी।जिसके बाद केंद्र व्यवस्थापक ने आलाधिकारियों को अवगत कराया। आनन फानन महिला को प्रसव के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। अस्पताल में मौजूद पुरुष स्वास्थ्य कर्मी ने उसे स्ट्रेचर से प्रसव रूम में लेकर गये। जहां अस्पताल में मौजूद महिला स्वास्थ्य कर्मी ने उसे संभाला। इस दौरान उसने एक प्यारी बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद महिला के परिजनों को जानकारी दी गयी। सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे
परिजनों ने बताया कि सुनीता के पति दीपू की सितंबर माह में मार्ग दुर्घटना में मौत हो गयी थी। 9 माह के गर्भ से होने पर उसने एक बच्ची को जन्म दिया है। परिजनों ने बताया कि प्रशासन की सक्रियता और अस्पताल मे रहे चिकित्सकों और स्टॉफ के सहयोग से महिला की जान बची है और जच्चा-बच्चा दोनो स्वस्थ हैं।

Related Articles

Back to top button