दिल्ली का औसत एक्यूआई 365 हुआ दर्ज

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में लोगों को भारी कोहरे का सामना करना पड़ा रहा है, लेकिन अब भी लोगों को प्रदूषण से किसी तरह की राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, तत्काल कोहरे और प्रदूषण में किसी तरह की कमी होने के आसार नहीं है। दिसंबर की शुरुआत ही भारी प्रदूषण और कोहरे की मार के साथ हुई है।

गैस चैंबर वाले हालात
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली का औसत एक्यूआई 365 दर्ज किया गया है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में पहुंच चुका है। यहां आनंद विहार में एक्यूआई 388, अशोक विहार में 386, लोधी रोड में 349, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक्यूआई 366 दर्ज किया गया है।

दिल्ली-एनसीआर में भी जहरीली हवा
दिल्ली-एनसीआर में भी हवा की हालत में किसी तरह का सुधार नजर नहीं आ रहा है। नोएडा में 341, ग्रेटर नोएडा में 337, गाजियाबाद में 309 और गुरुग्राम में एक्यूआई 300 रहा। हालांकि, फरीदाबाद में प्रदूषण स्तर में मामूली गिरावट देखी गई है, जिसके बाद AQI 320 दर्ज किया गया।

नवंबर में प्रदूषण का रिकॉर्ड
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल नवंबर माह में वर्ष 2022 की तुलना में गंभीर श्रेणी में हवा के दिन तीन गुना बढ़े हैं। पूरे नवंबर के 30 में से 26 दिनों तक प्रदूषण का स्तर ‘बहुत खराब’ या ‘गंभीर’ की श्रेणी में रहा और केवल चार दिन ही एक्यूआई ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया है। इस साल नवंबर माह एक भी दिन ऐसा नहीं रहा, जब हवा सामान्य श्रेणी में दर्ज की गई हो।

प्रमुख शहरों का हाल
देश के कई प्रमुख शहरों में एक्यूआई अब भी 300 के पार बना हुआ है, वहीं कुछ शहरों में एक्यूआई काफी अच्छा दर्ज किया गया है। शनिवार की सुबह 9 बजे के डेटा के मुताबिक प्रमुख शहरों का एक्यूआई कुछ ऐसा रहा है।

Related Articles

Back to top button