Delhi G20: दिल्ली पुलिस के 450 जवानों के साथ PM Modi करेंगे डिनर

Delhi G20: देश की राजधानी दिल्ली में जी20 सम्मेलन हुआ। जिसके सफल होने के बाद दिल्ली सरकार से लेकर पुलिस तक की तारीफ हो रही है। वहीं खबर है कि इसी सप्ताह पीएम मोदी दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ डिनर करेंगे।

जी20 सम्मेलन के दौरान ड्यूटी करने वाले दिल्ली पुलिस के 450 जवानों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिनर कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट से मुताबिक, दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा से कुछ कांस्टेबलों और इंस्पेक्टर्स की लिस्ट मांगी गई है। जिन जवानों ने जी20 को सफल बनाया था। डिनर प्रगति मैदान में बने भारत मंडपम में होगा। जहां दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ आयुक्त संजय अरोड़ा भी मौजूद होंगे।

सम्मेलन बिना किसी अप्रिय घटना के सफलतापूर्वक संपन्न होने से दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा खुश हैं। बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पुलिस आयुक्त की पीठ-पीठ थपथपाते हुए उन्हें व उनके अधिनस्थ कर्मियों को शाबाशी दी है। ऐसे में पुलिस आयुक्त ने सभी जिला पुलिस उपायुक्त व यूनिट प्रमुखों को सोमवार सुबह टीपी मैसेज (नंबर-4038) कर सम्मेलन में लंबी व थका देने वाले ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को 48 घंटे रेस्ट देने का आदेश दिया। दिल्ली पुलिस के अधिकारी व कर्मी कई महीनों से 15 से 20 घंटे की ड्यूटी कर रहे थे।

पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने सोमवार को ही एक और टीपी मैसेज (नंबर-4037) में कहा कि सम्मेलन सफलतापूर्वक करवाने में सभी अधिकारियों व पुलिसकर्मियों की भागीदारी, प्रतिबद्धता व योगदान रहा है। ये पुलिसकर्मियों की साझा भावना से ही संभव हो सका। ऐसे में उन्होंने जिला डीसीपी व यूनिट प्रभारियों को आदेश दिया कि जी-20 सम्मेलन के दौरान ड्यूटी करने वाले उनके अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के लिए सामूहिक भोजन आयोजित किया जाए और उन्हें उत्साहित किया जाए।

Related Articles

Back to top button