गिरफ्तारी की अटकलों के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कल से गुजरात दौरे पर होंगे

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की गिरफ्तारी के अटकलों के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कल से गुजरात दौरे पर होंगे। हालांकि उनका गुजरात में तीन दिन का कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन वह बजट को लेकर बैठक के कारण अब वह दो ही दिन गुजरात में गुजारेंगे।

सीएम केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी होंगे। वह रविवार दोपहर को वडोदरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दोनों सीएम नेत्रांग में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह शाम 7 बजे आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

लोकसभा चुनाव में वसावा होंगे उम्मीदवार
दोनों नेता सोमवार को विधायक चैतर वसावा से मुलाकात करेंगे। पार्टी ने वसावा को हाल ही में लोकसभा चुनाव में उतारने का फैसला लिया है। पार्टी इन्हें हाल ही में आदिवासी चेहरा घोषित किया था। पिछली लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 26 सीटों पर जीत हासिल की थी। आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में अपना खाता खोला था और इसके पांच विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। बाद में विधायक भुपेंद्र भयानी पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

Related Articles

Back to top button