नई दिल्ली। ब्रिटेन में रह रहे हथियार डीलर संजय भंडारी के खिलाफ चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार को दक्षिण दिल्ली स्थित संपत्ति को कब्जे में ले लिया। ईडी ने बताया कि यह संपत्ति पंचशील पार्क में पंचशील शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में स्थित है। इसे एस बी हॉस्पिटेलिटी एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर पंजीकृत कराया गया है।
ईडी ने इस अस्तित्व विहीन कंपनी को कंपनी रजिस्ट्रार के रिकॉर्ड से हटवा दिया है। ईडी के सार्वजनिक नोटिस के मुताबिक यह संपत्ति भंडारी की है और जून 2017 में एजेंसी ने इसे कुर्क किया था। फिलहाल ईडी ने इसे धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धारा 8 की उपधारा 4 के तहत अपने कब्जे में लिया है। एजेंसी 2009 में भारतीय वायु सेना के लिए 75 पिलाटस बेसिक ट्रेनर विमान की खरीद में कथित भ्रष्टाचार से जुड़े एक अन्य मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी भंड़ारी की जांच कर रही है। इसके अलावा भंडारी पर प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को लंदन में बेनामी घर दिलाने का भी आरोप है।