प्री मानसून में देरी हो रही है। इसके चलते अभी भीषण गर्मी और सताएगी। अगले चार दिन यानी 15 जून तक लू चलने की संभावना है
मौसम विभाग के पूर्वानुमान को लेकर जिला प्रशासन ने लोगों से बचाव करते हुए रहने की अपील की है। इधर, मंगलवार को 44.2 डिग्री अधिकतम और 30.7 न्यूनतम तापमान रहा।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद ही मानसून आने की संभावना है। कड़ी धूप और प्रचंड गर्मी से फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं हैं। प्री मानसून में हो रही देरी के चलते अभी बारिश के आसार भी नजर नहीं आते।
ऐसे में झुलसाने वाली गर्मी, चिलचिलाती उमस अभी और सताएगी। इधर, सुबह से ही मौसम काफी गर्म हो रहा है। आसमान से बरस रही आग से लोग बेहाल हैं। दिन के साथ रात में भी तापमान बढ़ गया है।