बलिया। मुख्य राजस्व अधिकारी/परियोजना निदेशक डूडा ने बताया है कि जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा संचालित दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का संचालन नगर पालिका परिषद – बलिया व नगर पालिका परिषद – रसड़ा में किया जा रहा है । दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक सामाजिक गतिशीलता एवं संस्थागत विकास के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह एवं उनके संघो के गठन हेतु सामुदायिक संसाधन व्यक्ति (कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन- सी०आर०पी०) का चयन किए जाने हेतु ऐसी महिला जो पूर्व में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हो, जिनकी समुदाय में अच्छी प्रतिष्ठा है अथवा किसी गैर-सरकारी संस्था में उत्प्रेरक का कार्य किया हो को पहचान कर सीआरपी के रूप में चिन्हित किये जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। इच्छुक अभ्यर्थी 17 दिसंबर को शाम 05 बजे तक अपना आवेदन पत्र कार्यालय जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) में जमा कर सकती हैं। अत्यधिक जानकारी हेतु कार्यालय के दूरभाष- 9151999165 पर संपर्क कर अथवा कार्यालय में उपस्थित होकर अन्य जानकारी प्राप्त कर सकती हैं।