मार्ग दुर्घटना में घायल मजदूर की इलाज दौरान मौत, पत्नी व बच्चे बेहाल

हमीरपुर : शुक्रवार की रात बांदा मार्ग में ई रिक्शा एवं बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में सूरत से वापस लौटकर गांव जा रहे मजदूर की उपचार के दौरान कानपुर में मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक साली की शादी में शामिल होने के लिए सूरत से वापस गांव आ रहा था।
क्षेत्र के टेढ़ा निवासी अर्जुन श्रीवास का पुत्र नीरज श्रीवास 38 वर्ष सूरत में रहकर मजदूरी करता था। आगामी 25 अप्रैल को बांदा जनपद के नरैनी थाना क्षेत्र के पियार गांव में साली की शादी में शामिल होने के लिए यह शुक्रवार को देर शाम सूरत से लौटा था और सुमेरपुर से ई रिक्शा में सवार होकर गांव जा रहा था। रात करीब 8.30 बजे के करीब पारा मोड के पास ई रिक्शा एवं बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवारों के साथ ई रिक्शा में सवार नीरज श्रीवास गंभीर रूप से घायल हुआ था। सभी को पीएचसी में उपचार के बाद सदर अस्पताल भेजा गया था। सदर अस्पताल से नीरज कानपुर रेफर हुआ था। कानपुर में नीरज की इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया है। अचानक हुई घटना से पिता अर्जुन श्रीवास, पत्नी रूपा श्रीवास, पुत्री मन्नत, रोहिणी, पुत्र मयंक का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया है। शव के घर आते ही परिजनों, नाते रिश्तेदारों में कोहराम मच गया है। मृतक के पिता ने बताया कि पुत्र अपने साथ सूरत से 70 हजार रुपये नगद लेकर चला था। इसकी पुष्टि उसके सेठ द्वारा की गई है। जब उसने ई-रिक्शा चालक सुरेंद्र सिंह के घर जाकर पुत्र का बैग मांगा, तब उसने बैग तो वापस कर दिया लेकिन बैग से रुपए गायब हैं। इसकी वह शिकायत पुलिस से करेगा।

Related Articles

Back to top button