अलग-अलग हुए सड़क हादसों में दो लाेगों की मौत…

बांदा/बड़ोखर बुजुर्ग। दो अलग-अलग हुए सड़क हादसों में रिटायर्ड फौजी समेत दो लाेगों की जान चली गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पहला हादसा गिरवां थाना के बुल्ला पुरवा के पास हुआ। गुरुवार को मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के खोरा गांव निवासी रिटायर्ड फौजी राजा भइया सिंह (65) बाइक से गिरवां थाना के कछार पुरवा में अपने पारिवारिक युवक के दहिनवारा कार्यक्रम में आए थे। गुरुवार की रात बाइक से साढ़ू प्रेम सिंह के गांव पैगंबरपुर जा रहे थे। बांदा-नरैनी मार्ग पर बुल्ला का पुरवा के पास वाहन ने टक्कर मार दी। इससे उनकी मौत हो गई। पुत्र राजेंद्र कुमार ने बताया कि पिता की बाइक को जिस वाहन ने टक्कर मारी है, वह भी क्षतिग्रस्त हुआ है। पिता का शव वाहन में फंसकर करीब 10 मीटर तक घिसट गया।

उधर, गिरवां थाना क्षेत्र के दुर्गापुर सहाव गांव निवासी ब्रजेश यादव (22) व कुलदीप (19) एक निमंत्रण में गुरुवार को भुजरख गांव निवासी रामराज यादव फौजी के यहां गए थे। वापसी में गांव दुर्गापुर सहाव जाने के लिए निकले तो बांदा-फतेहपुर नेशनल हाईवे के भुजरख मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर खंती में जा गिरी। ब्रजेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई। कुलदीप गंभीर घायल हो गया।

शुक्रवार को सुबह राहगीरों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने बेहोशी की हालत में घायल कुलदीप को तिंदवारी पीएचसी भेजा। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। गिरवां इंस्पेक्टर राकेश तिवारी ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। सड़क हादसों में मौत हुई हैं।

Related Articles

Back to top button