आजमगढ़। जिले में हुए अलग-अलग सड़क हादसे में ऑटो चालक के साथ ही तीन लोगों की मौत हो गई। सिधारी थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव निवासी पिंटू कुमार (35) पुत्र सनबारी बृहस्पतिवार की शाम 3.30 बजे गोसाईं बाजार गंभीरपुर हाइवे पर ऑटो खड़ा कर के सड़क को पार कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार से आती स्कॉर्पियो की टक्कर से घायल हो गए। आसपास के लोगो ने लालगंज अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सक ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई।
मऊ के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के रैनी गांव निवासी जितेंद्र (45) पुत्र कैलाश बृहस्पतिवार की शाम 6.30 बजे मेहनाजपुर आए थे। मित्र सोहन के साथ बाइक लेकर सैदपुर गाजीपुर अपने दूसरे मकान पर जा रहे थे। जैसे ही वह नारायणपुर हाइवे पर पहुंचे थे कि तेज रफ्तार से आती बाइक से टक्कर हो गई। जिससे जितेंद्र की मौके पर मौत हो गई। वहीं सोहन घायल हो गया। मृतक को चार पुत्र एक पुत्री है। वहीं अहरौला थाना क्षेत्र के लहुराबन बना खुर्द गांव निवासी राधा देवी (45) पत्नी रामहरण बृहस्पतिवार की दोपहर 12 बजे अपने पति के साथ शारदा सहायक खंड नहर पर टहल रही थीं। तभी तेज रफ्तार से आती बाइक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजन उन्हें एक निजी अस्पताल ले गए जहां हालत गंभीर देख उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। लखनऊ में उपचार के दौरान उनकी शुक्रवार भोर में मौत हो गई। मृतक को तीन पुत्र व एक पुत्री है।