हुक़ूमछपरा गंगा घाट पर प्रसाद बेचने गए थे दो सगे भाई
पिता की छह माह पहले हो चुकी है मौत
बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के रामगढ़ हुकुमछपरा गंगा घाट पर नवरात्रि के पहले दिन प्रसाद बेचने गए दो भाइयों में एक की मौत स्नान करते वक्त गहरे पानी में डूबने से हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया एवं पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उधर, घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की मां का रोते-रोते बुराहाल है। मृतक की माँ शिला देवी ने करीब छः माह पहले अपना सुहाग खो चुकी है। अब पुत्र की मौत ने और गहरा जख्म दे दिया।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को चैत्र नवरात्र के दिन हल्दी थाना क्षेत्र के शुक्लछपरा निवासी शीला देवी के सात वर्षीय सत्यम व नौ वर्षीय प्रिंस गंगा नदी के रामगढ़ हुकुमछपरा घाट पर प्रसाद बेच रहे थे। जहां दोनों भाई नहाने के लिए गंगा नदी में उतरे, जहां सत्यम गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया।आस-पास के लोगों ने उसे बाहर निकाला, लेकिन सत्यम की मौत की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पारिवार में कोहराम मच गया। मां के साथ बड़ा भाई प्रिंस व बहन अंशु मौके पर पहुँचे। उनका रो-रोकर बुराहाल है। बताया जा रहा है कि सत्यम प्राथमिक विद्यालय गरयां में कक्षा दो का होनहार छात्र था। छात्र की आकस्मिक निधन से विद्यालय में शोक की लहर दौड़ गई। वही मृतक के पिता पिन्टू गोंड की करीब छः माह पहले मौत हो गया था, तब से पिन्टू की पत्नी शीला किसी तरह अपने दो पुत्र व एक पुत्री के साथ गुजार बसर कर रही थी।