निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ।
गुरुवार को स्कूल से लौटते समय तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो कर पेड़ से जा टकराई जिसमें एक छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं दो अन्य छात्रों की हालत गंभीर बनी हुई है जिनका इलाज चल रहा है। परिजनों ने मृतक युवक के शव का पीएम कराने से इनकार कर दिया।
मलिहाबाद थाना क्षेत्र के केवलहार गांव निवासी समद पुत्र राजू 20, अरसलान पुत्र पप्पू 19 निवासी मिर्जागंज, नवाज पुत्र मुन्नू निवासी बस्ती धनवंतराय तीनों मलिहाबाद के एक निजी स्कूल से वापस अपने घर मोहान मार्ग पर कार से जा रहे थे कि सबेरे करीब ग्यारह बजे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई जिसके कारण केवलहार गांव से पहले सड़क किनारे लगे नीम के पेड़ से कार टकरा गई। इस दुर्घटना में समद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दोनों अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद भिजवाया जहां से डॉक्टर ने उनकी हालत को गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भेज दिया जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। आसपास पड़ोस के लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार अत्यधिक थी इसी वजह से यह दुर्घटना हुई है। हादसा ईतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षत्रिग्रस्त हो गया और कार का इंजन निकलकर दूर जा गिरा। पुलिस ने मृतक समद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी करनी सुरु की तो उनके परिजन पीएम कराने से इनकार कर दिया।