बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मौत…

बांदा । उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात मौत हो गई। परिजनों की ओर से दी गई सूचना के अनुसार, परिवार का गाजीपुर जिले के काली बाग में पारिवारिक कब्रिस्तान है। वहीं पर मुख्तार को सुपुर्द-ए-खाक करने की तैयारी की जा रही है। जिले में भारी सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है।

गाजीपुर में मुख्‍तार के अंत‍िम संस्‍कार की तैयारी शुरू
गाजीपुर में काली बाग कब्रिस्तान में गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है।

बांदा: पोस्‍टमार्टम हाउस पहुंचे अपर पुल‍िस अधीक्षक
बांदा: अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे।

मुख्तार अंसारी की मौत की मजिस्ट्रियल जांच करेगी तीन सदस्यीय टीम
मुख्तार अंसारी की मौत की मजिस्ट्रियल जांच तीन सदस्यीय टीम करेगी। 2 डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा, जिसकी वीडियोग्राफी की जाएगी। पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी का शव उनके बेटे उमर अंसारी को सौंप दिया जाएगा।

बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाहर सुरक्षा कड़ी, दिल का दौरा पड़ने से मुख्तार अंसारी की मौत
बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाहर शुक्रवार सुबह सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी का दिल का दौरा पड़ने से गुरुवार रात बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में निधन हो गया है।

फिरोजाबाद में कड़ी की गई सुरक्षा, मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
फिरोजाबाद में सुरक्षा कड़ी की गई है। गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की कार्डियक अरेस्ट से मौत के बाद पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।

बेटे ने लगाया धीमा जहर देने के आरोप
मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने कहा कि पूरा देश सब कुछ जानता है। दो दिन पहले मैं उनसे मिलने आया था, लेकिन मुझे इजाजत नहीं मिली। उमर अंसारी ने कहा कि धीमा जहर देने के आरोप पर हमने पहले भी कहा था और आज भी यही कहेंगे।

रात में ही किया जा सकता है पोस्टमार्टम, काफिले में 12 से 15 वाहन हो सकते हैं शामिल
प्रशासन ने पोस्टमार्टम के बाद 100 कई वाहनों के काफिले के साथ भेजने की तैयारी की है। ऐसा माना जा रहा है कि पोस्टमार्टम रात में ही कर दिया जाएगा। जिसके चलते किसी को पोस्टमार्टम हाउस की ओर जाने नहीं दिया जा रहा है। बीच में पड़ने वाले हर थाने का फोर्स काफिले को बैकअप देगा।

5 डॉक्टर्स का पैनल करेगा मुख्तार के शव का पोस्टमॉर्टम, बेटे ने दी जानकारी
मुख्तार अंसारी का दूसरा बेटा उमर अंसारी पिता की मौत की सूचना के बाद रात दो बजे के करीब बांदा पहुंचा। इस दौरान उसने कहा कि अस्पताल प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है कि शव का पोस्टमार्टम आज सुबह किया जाएगा। बताया गया है कि पांच डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा।

रात में पहुंचा बेटा उमर अंसारी, पिता को धीमा जहर देने का लगाया आरोप
मुख्तार का एक बेटा अब्बास अंसारी कासगंज जेल में बंद है। दूसरा बेटा उमर अंसारी मौत की सूचना के बाद रात दो बजे के करीब बांदा पहुंचा। उसने आरोप लगाया कि उसके पिता को जेल में धीमा जहर देकर मारा गया।

बेटे का दावा- मीडिया से मिली जानकारी
गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की कार्डियक अरेस्ट से हुई मौत पर मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी का कहना है कि प्रशासन की ओर से मुझे कुछ नहीं बताया गया, मुझे मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी मिली।

डीएम, एसपी व एएसपी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे
तीमारदारों को बाहर किया गया है और डीएम, एसपी व एएसपी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच चुके हैं।

Related Articles

Back to top button