अज्ञात बीमारी से रही पशुओं की मौत, पशुपालकों में दहशत की दशा…

हाथरस। क्षेत्र के गांव बुढ़ाइच में अज्ञात बीमारी से अब तक 14 पालतू पशुओं की मौत हो चुकी है। इतनी संख्या में पालतू पशुओं की मौत से गांव के पशुपालकों में दहशत है। उनका कहना है कि पता नहीं गांव में पशुओं को यह कौन सी बीमारी लग गई है। मंगलवार को पशुधन अधिकारी डॉ. विकास यादव टीम के साथ गांव पहुंचे। उन्होंने कहा कि पशुओं की मौत तो हुई है, लेकिन इसमें अंतराल है।

टीम के समक्ष गांव वालों ने बताया कि गांव निवासी सुनील कुमार, नेम सिंह, लाल सिंह, राजीव कुमार, जगदीश चंद्र, नरेश कुमार की एक-एक भैंस और देवेंद्र सिंह की चार भैंस की अज्ञात बीमारी से मौत हो चुकी है। धर्मेन्द्र कुमार, सौदान सिंह, प्रेम पाल सिंह एवं बृजमोहन की एक-एक गाय मर चुकी हैं। विनय कुमार, आशीष कुमार, राज कुमार, सत्य प्रकाश सिंह के भी पालतू पशु बीमार हैं।

पशुधन अधिकारी डॉ. विकास यादव ने कहा कि किसी भी पशुपालक ने विभाग को सूचना देना आवश्यक नहीं समझा। अप्रशिक्षित चिकित्सकों से दवा दिलवाई गई है। गांव में पशुओं का टीकाकरण करवा दिया गया था। पशुओं को दवा देने के साथ पुन: टीकाकरण किया गया है। पशुओं की देखभाल की जानकारी की जा रही है। देखरेख जारी है।

Related Articles

Back to top button