ठंड से किसी गरीब की न हो मौत इसको लेकर शासन व प्रशासन प्रयासरत:डा.नीरज बोरा

  • गरीबों को ठंड से बचाने के लिए विधायक ने सदर तहसील में 130 जरूरतमंदों को बांटे कंबल

निष्पक्ष प्रतिदिन/लखनऊ

किसी गरीब की ठंड से मौत न हो इसको लेकर शासन व प्रशासन प्रयासरत है। शनिवार को सदर तहसील में उत्तरी विधायक व एसडीएम ने शासन की ओर से संचालित की गई योजनाओं की जानकारी देते हुए गरीबों व दिव्यांगो को कंबल बांटे। कंबल पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल गए।शनिवार को सदर तहसील में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में विधायक उत्तरी डा. नीरज बोरा ने कहा कि सरकार किसान व गरीबों के हित में काम कर रही है। ठंड से बचाने के लिए गरीबों को कंबल वितरित किए जा रहे हैं। हर पात्र व्यक्ति का चयन राजस्व विभाग कर रहा है। सभी को कंबल दिया जाएगा। विधायक ने लगभग 130 लोगों को अपने हाथ से कंबल दिया। एसडीएम अंकित शुक्ला ने बताया कि शनिवार को 130 कंबल वितरित किये गये है। जो भी पात्र व्यक्त होंगे सभी को कंबल दिया जाएगा। ठंड से बचाने के लिए इन दिनों तहसील मुख्यालय समेत प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है।इस अवसर पर तहसीलदार,नायब तहसीलदार व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button