इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत ।

रामपुर मथुरा / सीतापुर। 13 फरवरी को शादी को लेकर दो पक्षों में हुआ था मारपीट| इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत| थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरिहरपुर मजरे रमईपुर के जयशंकर अपनी लड़की की शादी ग्राम पंचायत टपरा नहरवल थाना मोहम्मदपुर खाला जिला बाराबंकी में रचाई थी जिसको लेकर परिवार के ही हुकुमचंद शादी करने से मना कर रहे थे जिसको लेकर 13 फरवरी को दोनों पक्षों में विवाद हो गया और दोनों पक्षों में लाठी डंडा और धारदार औजार भी चले। जिसमें जयशंकर के भाई मैकू ने दिनांक 13/ 2 /2024 को थाना रामपुर मथुरा में प्रार्थना पत्र दिया जिसमे पुलिस के द्वारा दिनांक 14/2/2024 को हुकुमचंद पुत्र सुदर्शन तथा हुकुमचंद के लड़के दिलीप , ननकू व रामबाबू के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दो लोगों को खिलाफ 107/16 की कार्यवाही की गई थी पुलिस के द्वारा चोट खाए हुए व्यक्ति जयशंकर , मनोज ,मैकू ,छोटकउ नैंसी तथा जयशंकर की पत्नी शकुनी को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर मथुरा भेजा गया था जहां पर जयशंकर की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल सीतापुर रेफर कर दिया गया था ।

डॉक्टर के द्वारा सीतापुर से मेडिकल कॉलेज लखनऊ को भेज दिया गया था जहां पर जयशंकर की 17 फरवरी को मृत्यु हो गई। 18 फरवरी को शव को अपने गांव रमईपुर लेकर आए जहां पर कार्यवाही न होने को लेकर परिवारीजन उग्र हो गए जिस पर रामपुर मथुरा पुलिस ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं मृतक जयशंकर की पत्नी सगुनी सहित चार बच्चे हैं बेटी नैंसी उम्र 18 वर्ष सबतारा 12 वर्ष निवांनसी 10 वर्ष तथा बजरंगी 3 वर्ष पारिवारी जनों का रो रो कर बुरा हाल है इंस्पेक्टर महेश चंद पांडे ने बताया कि तीन व्यक्तियों को जेल भेज दिया गया है रामबाबू की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button