बड्डूपुर (बाराबंकी) कोतवाली बड्डूपुर क्षेत्र के बेहडं ककरहिया मजेर खिझना गांव में मंगलवार रात में मंदबुद्धि मां अपने एक वर्ष के पुत्र के साथ तालाब में छलांग लगा दी। तालाब में अधिक पानी में डूबने लगी। लोगों ने महिला को पानी में डूबने से बचा लिया। लेकिन उसका एक वर्षीय पुत्र पानी में डूब गया। बुधवार सुबह उसका शव मिलने से हड़कंप मच गया। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाया।
कोतवाली बड्डूपुर क्षेत्र के बेहड़ ककरहिया मजरे खिंझना गांव निवासी शमशाद पुत्र मजीद कोतवाली में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि मेरे छोटे भाई ताहिर मोहम्मद मंदबुद्धि है। उसकी पत्नी रकीसुन भी आंशिक रूप से मानसिक परेशान है। उनके मुताबिक शैतानी शक्ति का फेरा आता है। वह अक्सर अजीबो गरीब हरकत करती रहती। मंगलवार को अपने एक वर्षीय पुत्र अजमत को लेकर घर के सामने स्थित तालाब में छलांग लगा दी। यह दृश्य देख रहे ग्रामीण दौड़ पड़े। महिला को तालाब के पानी में डूबने से बचा लिया। लेकिन उसका पुत्र गहरे पानी में डूब गया। देर शाम तक उसकी खोज किए जाने पर नहीं मिला। बुधवार सुबह तालाब में बालक शव देखकर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया। इस संबंध में हल्का दरोगा संजय कुमार ने बताया कि महिला मंदबुद्धि के चलते तालाब में कूदी थी महिला को लोगों ने बचा लिया और बालक गहरे पानी में डूब गया शव पंचनामा करके पीएम के लिए भेजा गया।