सड़क हादसे में घायल किसान की हुई मौत, परिजन रो-रोकर बेहाल

हमीरपुर। बीते दिनों खेत जा रहे एक किसान को बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी। जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका कानपुर में इलाज चल रहा था। रविवार की सुबह किसान की मौत हो गई है। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
थाना बिवांर के के उमरी रोड किनारे रहने वाला किसान रामहेत (45) पुत्र देवी प्रसाद प्रजापति 13 दिसंबर की शाम करीब छह बजे पैदल अपने खेत जा रहा था। तभी सिंचाई विभाग डाक बंगला के पास मुस्करा के छय थोक निवासी निवासी बाइक सवार दशरथ पुत्र सुखलाल वर्मा ने किसान को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा तो बाइक सवार भागने लगा जिससे किसान के पैर में बाइक चढ़ गई व उसका पैर टूट गया था। यह देख वहां मौजूद लोगों ने बाइक सवार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था।

घायल किसान को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे कानपुर रेफर कर दिया गया था। जिसका कानपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा था। हालत में सुधार न होने पर डाक्टरों के जवाब देने पर परिजन किसान को रविवार को घर ले आए थे जहां उसकी मौत हो गई है। किसान की मौत से स्वजन में कोहराम मच गया। स्वजन की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा था। मृतक अपने पीछे पत्नी व चार पुत्रियों तथा दो पुत्रों को रोता बिलखता छोड़ गया है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मृतक के भाई रामदयाल की तहरीर पर बाइक सवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। किसान की मौत होने से धारा में बढ़ोतरी कर बाइक सवार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button