कंरेट उतरने से गाय की मौत

बदायूं। शहर में लगातार बरसात होने से पूरा शहर जलमग्न हो गया अभी अभी के बीच शहर के मोहल्ला कबूलपुरा होली चौक पर बिजली के पोल में एक बार फिर करंट उतर आया। करंट की चपेट में आने से गाय की मौत हो गई। इससे गुस्साए लोगों ने खूब हंगामा किया। बुधवार हादसा दुपहर करीब दो बजे हुआ। एक युवक ने बताया की पोल पर कई दिन से करंट आने लगा था। चपेट में आने से कई लोग बच गए। इसके बाद पोल के पास से गाय निकली, तो वह चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई, गाय मोहल्ला कबूलपुरा निवासी लल्ला गद्दी की बताई जा रही है।

हादसे के बाद एक व्यक्ति ने उपकेंद्र पर फोन भी किया, लेकिन डेढ़ घंटे बाद भी बिजली कर्मी नहीं आए। इससे गुस्साए मोहल्ले के लोगों ने बिजली कर्मियों की भूमिका पर सवाल उठाते हुए हंगामा कर दिया। बिजली कर्मियों के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।

गरीब फफक कर रो पड़ा इस गरीब का यह एक दूध देने का सहारा थी लल्ला गद्दी ने अधिकारियों से अपने नुकसान के मुआवजे की मांग की है लगातार शहर में विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आई है बरसात के दिनों में खंबो और अंडरग्राउंड केबल में करंट आने की काफी शिकायतें पहले भी आ चुकी हैं लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दें रहे है मौके पर नगर पालिका के कर्मचारी पहुचें और गाय को उठा कर ले जाया गया।

Related Articles

Back to top button