भीषण हादसे में पति-पत्नी, बेटी-दामाद समेत 8 की मौत

झोपड़ी के बाहर सड़क किनारे सो रहे लोगों पर पलटा बालू से भरा ट्रक

हरदोई। हरदोई के मल्लावां में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया और हादसे में एक परिवार के रिश्तेदारों समेत आठ लोगों की मौत हो गई व एक बच्ची घायल हो गई।

आपको बता दें कि हरदोई के कस्बा मल्लावां में कंजड परिवार के लोग अपनी झोपड़ी के बाहर सो रहे थे तभी देर रात तेज रफ्तार बालू भरा ट्रक अनियंत्रित होकर उनके ऊपर पलट गया और इस दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी, बेटी दामाद सहित परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई जिनमें चार बच्चे शामिल है वहीं हादसे में एक बच्ची घायल हो गई जिसे अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद से कंजड समुदाय में  कोहराम मचा हुआ है।

पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं सूचना के बाद हादसे का शिकार हुए परिवार को ढांढस बंधाने जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी पहुंचे हैं और उन्होंने परिवार को सरकार की ओर से उचित आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया है।

पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि रात करीब 3 बजे थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक UP30 BT 2189 जिसमें बालू लदा हुआ था कस्बा मल्लावां स्थित चुंगी नंबर 2 के पास अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें सड़क किनारे सो रहे 08 लोग अवधेश पुत्र रामपाल, सुधा पत्नी अवधेश, लल्ला पुत्री बल्ला उम्र करीब 05 वर्ष, सुनेना पुत्री बल्ला उम्र करीब 11 वर्ष, बुद्धू पुत्र बल्ला उम्र करीब 4 वर्ष सभी निवासी मोहल्ला चुंगी नंबर 02 कस्बा मल्लावां तथा हीरो पत्नी करण, करण पुत्र रामकिशन व उनका 2 वर्षीय पुत्र बिहारी निवासी मोहल्ला कासूपेट थाना बिलग्राम की ट्रक के नीचे दबने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गई व बिट्टू पुत्री करण उम्र करीब 04 वर्ष घायल हो गई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति सामान्य है । सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर ट्रक को हाइड्रा से हटाकर सभी 08 शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button