सड़क हादसे में घायल दारोगा की कानपुर में मौत, परिजन बेहाल

  • मंगलवार की रात सदर कोतवाली के चंदौखी मोड़ के पास हुआ था हादसा

हमीरपुर : मेला ड्यूटी करके बाइक से लौटते समय ट्रक से टकराकर घायल हुए दो दारोगा में एक की कानपुर में मौत हो गई। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घटना की सूचना मिलने से पुलिस महकमे में भी शोक की लहर दौड़ गई। इसके साथ ही हादसे में घायल दूसरे दारोगा की भी हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हे इलाज के लिए प्रयागराज ले जाया गया है।

सदर कोतवाली में तैनात 58 वर्षीय दारोगा हरीशंकर मिश्रा और पुलिस लाइन में तैनात 59 वर्षीय दारोगा राजेश्वर प्रसाद मिश्रा की ड्यूटी इटरा के बजरंग बली मंदिर में लगने वाले वार्षिक मेले में लगी थी। दोनों दारोगा मंगलवार की शाम करीब सात ड्यूटी पूरी करके बाइक से वापस हमीरपुर आ रहे थे तभी नेशनल हाईवे में चंदौखी मोड़ के पास आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से दोनों दारोगा पीछे से ट्रक में टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

देर शाम प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सदर अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया था। कानपुर हैलट पहुंचते ही डॉक्टरों ने चेकअप के बाद राजेश्वर प्रसाद मिश्रा को मृत घोषित कर दिया। इस खबर से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। जबकि दूसरे दरोगा हरीशंकर मिश्रा को कानपुर से उनके परिजन बेहतर उपचार के लिए प्रयागराज लेकर रवाना हो गए हैं। मृतक दारोगा राजेश्वर प्रसाद मिश्रा मूलरूप से मप्र के जनपद रीवां के थाना गुड़ पोस्ट करौली ग्राम उमरी के निवासी थे। वर्तमान समय में उनका परिवार कानपुर के 30 गंगानगर श्यामनगर न्यू पीएसी कॉलोनी में रह रहा है। राजेश्वर प्रसाद के दो पुत्रियां 35 वर्षीय स्वाती, 33 वर्षीय प्रीती, दो पुत्र 30 वर्षीय योगेश्वर और 25 वर्षीय अखिलेश हैं। सभी बच्चों की शादी हो चुकी है। प्रीती पुलिस में है और उसकी बांदा देहात कोतवाली में तैनाती है।

Related Articles

Back to top button