हमीरपुर : थाना बिवांर के एक गांव स्थित तालाब में नहाने गए तीन बच्चे अचानक गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए और उनकी मौत हो गई। इस घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को लगी तो तालाब में परिजन समेत ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और ग्रामीण शव की तलाश करने में जुट गए। पहले एक शव निकाला गया और उसके कुछ देर बाद दो अन्य बच्चों के शव निकाले गए। इस घटना से पूरे गांव में शोक चा गया।
थाना बिवांर के कुनेहटा गांव निवासी भगवानदीन श्रीवास का 12 वर्षीय पुत्र विक्की, मुन्ना वर्मा का 11 वर्षीय पुत्र दीपांशू और नन्हू वर्मा का 11 वर्षीय पुत्र मोहित गांव के कुछ अन्य बच्चों के साथ तिलगवां देवी तालाब नहाने गए हुए थे। नहाते समय तीनों बच्चे डूब गए। साथ में मौजूद अन्य बच्चे निकल भागे। गांव के रामखिलावन ने बताया कि मोहित का शव तालाब में उतराता मिलने की सूचना पर वह लोग मौक पर पहुंचे और उसे तालाब से निकालकर सीएचसी लेकर आए, जहां चिकित्सक ने मोहित को मृत घोषित कर दिया। दो बच्चों के कपड़े तालाब किनारे रखे थे। जिससे पहले यह अंदाजा लगाया गया है कि शायद बच्चे मोहित के डूबने के बाद भाग गए होंगे। इसलिए इन बच्चों की पूरे गांव में तलाश की गई। लेकिन इन बच्चों का कुछ पता नहीं चला। शंका होने पर तालाब में खोजबीन की गई तो दीपांशू और विक्की के शव भी तालाब से निकाले गए। मौके पर एसडीएम राजेशचंद्र पहुंचे हैं।