मकर संक्रांति की खरीददारी करने जा रहे भाई की सड़क हादसे में मौत व बहन गंभीर

हमीरपुर : गुरुवार को बाइक से अपने गांव से मकर संक्रांति की खरीदारी करने जा रहे भाई-बहन सड़क हादसे का शिकार हो गए। एक तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से भाई की मौत हो गई तथा बहन गंभीर रूप से घायल हो गई है। वहीं दूसरी बाइक पर सवार दोनों युवक भी घायल हो गए हैं। सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।
थाना मझगवां गांव निवासी 18 वर्षीय सूरज पुत्र आशाराम अहिरवार गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे अपनी बड़ी बहन 22 वर्षीय अर्चना पत्नी राकेश अहिरवार निवासी खिरिया थाना बेलाताल के साथ मकर संक्रांति को लेकर खरीदारी करने के लिए बाइक से राठ आ रहा था। तभी कुर्रा गांव के पास राठ की ओर एक तेज रफ्तार बाइक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी है। जिसमें बाइक चालक भाई की मौके पर ही मौत हो गई व बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं दूसरे बाइक में सवार नौरंगा गांव में दोस्त को मोबाइल फोन देने जा रहे 18 वर्षीय मोहित, 17 वर्षीय अजय निवासी मसूदपुरा थाना पनवाड़ी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइकों के परखच्चे उड़ गए। मृतक सूरज अहिरवार के पिता ने बताया कि वह राजमिस्त्री का काम करता है। उसके दो पुत्र जीतेंद्र, सूरज व पांच पुत्री काजल, वंदना, ज्योति, मीना, चिंकी है। उसका छोटा पुत्र सूरज दसवीं का छात्र था। बताया उसकी बड़ी पुत्री अर्चना दो माह पहले ही ससुराल से मकर संक्रांति का त्योहार मनाने के लिए मायके आई थी। गुरुवार को वह भाई के साथ राठ कस्बे में त्योहार को लेकर खरीदारी करने आ रही थी। पुत्र की मौत पर मां किशोरी का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं डा. सतेंद्र यादव ने बताया कि मोहित और अजय की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया है। कोतवाल उमेश सिंह ने बताया कि अभी तक किसी ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button