बदायूं । कछला ब्रिज रेलवे हाल्ट के प्लेट फार्म से कुछ दूरी पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची कछला चौकी पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किए, लेकिन मौके पर शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने चलती ट्रेन से गिरने के दौरान मौत होने की आशंका जताई हैं। जिला मुख्यालय की मोर्चरी में शव को रखवा गया हैं।
घटना उझानी कोतवाली से जुड़ी हैं। देर रात बरेली से कासगंज जाने वाली ट्रेन गुजरने के दो घंटे बाद रेलवे के ट्रेकमैन ने कछला ब्रिज के प्लेट फार्म से कुछ दूरी पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा देखा।
मृतक की उम्र करीब 45 साल होगी। मृतक नीली पेंट और आसमानी रंग की शर्ट पहने हुआ था। साथ ही खाकी रंग की जैकेट पहने हुआ था। ट्रेकमैन ने घटना की जानकारी कंट्रोल रुम को सूचना दी। कंट्रोल की सूचना पर रात एक बजे पहुंची कछला चौकी पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने के काफी प्रयास किए, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया। पुलिस बरेली कासगंज ट्रेन से गिरने से मौत होने की संभावना जता रही हैं।