दिन दहाड़े दबंगों का कहर, दंपत्ति को बंधक बनाकर की तोड़फोड़, छीने जेवरात, एसपी से गुहार

सतरिख पुलिस ने नही दर्ज किया मुकदमा, एसपी से न्याय की गुहार

बाराबंकी। थाना सतरिख अन्तर्गत दबंगों ने दिन दहाड़े जमीनी विवाद को लेकर जमकर आतंक मचाया। दबंगों द्वारा पहले एक युवक पर अवैध असलहे से फायर किया गया बाद मे युवक और उसकी पत्नी को बंधक बनाकर घर मे जमकर तोड़फोड़ की। घायल अवस्था मे पीड़ित घटना का मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने पर गया लेकिन थाना प्रभारी ने पीड़ित का मुकदमा नही दर्ज किया। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार थाना सतरिख क्षेत्र के ग्राम निरऊमऊ मजरे लक्ष्मणपुर निवासी प्रमोद कुमार तिवारी पुत्र रमापति तिवारी का जमीनी विवाद गांव के ही राकेश तिवारी पुत्र स्व. विशंभर से चल रहा था इसी जमीनी विवाद के चलते बीती 13 जनवरी की सुबह 9 बजे जब प्रमोद तिवारी अपनी पत्नी के साथ घर के बाहर टीन रखवा रहा था इसी बीच गांव के रहने वाले राकेश तिवारी अपने दर्जनों साथियों के साथ प्रमोद के घर जा धमके और जमकर प्रमोद को अपमानित करने लगे इसी बीच प्रमोद का कहना है कि विपक्षियों ने अवैध असलहे से मुझे जान से मारने के लिए फायर भी किया लेकिन मै बाल बाल बच गया। इसके बाद प्रमोद अपनी जान बचाने के लिए अपने घर मे जा घुसा। दबंगों ने घर के अंदर घुसकर प्रमोद और उसकी पत्नी को बंधक बनाया और पिटाई भी की। पीड़ित प्रमोद का आरोप है कि दबंगों ने उसकी पत्नी के जेवरात भी छीन लिये और जमकर तोड़फोड़ भी की। दबंगों के जाने के बाद पीड़ित प्रमोद अपनी पत्नी को लेकर थाना सतरिख पहुंचा और घटना का मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने मुकदमा नही दर्ज किया। पीड़ित ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह से मिल करके शिकायत की और न्याय की गुहार लगाई। इस घटना के संबंध मे थाना प्रभारी सतरिख का कहना था कि मामला मामूली मारपीट का था उसी के तहत जांच पड़ताल की जा रही है जांच के बाद कार्यवाई की जायेगी।

Related Articles

Back to top button