राष्ट्रीय खेल स्तर पर आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में से मुक्केबाजी में डीएवी एनयूपीपीएल पब्लिक स्कूल की छात्रा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया

हमीरपुर : हरियाणा के करनाल में राष्ट्रीय खेल स्तर पर आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में से मुक्केबाजी में डीएवी एनयूपीपीएल पब्लिक स्कूल की छात्रा यति द्विवेदी ने तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। बेटी की इस कामयाबी से परिवार के लोगों में खुशी छाई है।
राष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाजी खेल प्रतियोगिता में हमीरपुर के रमेड़ी मुहल्ला निवासी 14 वर्षीय यती द्विवेदी ने कांस्य पदक प्राप्त करते हुए अपने परिवार के साथ साथ जिले का नाम रोशन किया। यती द्विवेदी की इस कामयाबी से परिवार के लोगों में खुशी छाई हुई है। यति द्विवेदी ने बताया कि स्कूल की तरफ से उन्हें नेशनल स्तर पर मुक्केबाजी प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिला। हरियाणा के करनाल में आयोजित इस प्रतियोगिता में उन्होंने तीसरा स्थान पाकर कांस्य पदक अपने नाम किया है। छात्रा की इस कामयाबी पर डीएवी एनयूपीपीएल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या प्रियंका गौर इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए पदक विजेताओं एवं प्रेरणादायक सहयोगी कोचों को बधाई दी एवं साथ ही साथ सम्मानित करने की घोषणा की।

Related Articles

Back to top button