पिता के कृषि कार्य मे हाथ बांट रही पुत्री कुएं में गिरी,दर्दनांक मौत

त्रिलोकपुर| आलू फसल की सिचांई कार्य मे पिता का हाथ बंटा रही बेटी का दुपट्टा पम्पिंग सेट में फंस गया जिससे युवती चपेट में आकर पास के गहरे कुंआ में गिर गयी जिसको मौत ने गले लगा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। मामला थाना
जहांगीराबाद के मंझावा गांव का है यंहा के रहने वाले राजकुमार ने बताया कि आलू के खेत की सिंचाई करनी थी तबियत कुछ कम ठीक थी। 25 वर्षीय पुत्री पिंकी ने कहा पापा हम आपकी मदद करेंगे चलो पास के कुंवा में पंम्प लगाकर आलू सीचा जाए अपनी लाडली बेटी का सहारा पाकर पिता ने शनिवार को सुबह से कृषि कार्य शुरू कर दिया। पिता के मुताबिक दोपहर को अचानक पम्प ने पानी छोड़ दिया । तो पिंकी ने दौड़ कर पम्प बंद करने दौड़ी इसी बीच उसका दुपट्टा इंजन के चक्के में फंस कर घसीट लिया युवती ने सम्भल ने के प्रयास में खुद को पीछे की ओर उल्टा भागना चाही लेकिन उसे यह ध्यान नही रहा कि वह कुंआ में गिर सकती है। पिता के मुताबिक उसकी पिंकी बिटिया ने जोर से पापा बचाव कहते हुए कुंआ जा गिरी लोग बचाव को दौड़ते इससे पहले मौत की आगोश में पिंकी चली गयी।

पिता के अरमान हुए काफूर:

बीमारी की हालत में पिता के काम मे हाथ बांट रही पिंकी की शादी तय थी । लेकिन पापा अपनी लाडली परी पिंकी को लाल जोड़े में पिया के घर भेजने के सारे अरमान राह गए। इस मौत के बाद गांव में लोगो की आंखे नम थी महिलाओ की जुबान पर बस यही चर्चा थी है भगवान तूने यह क्या कर दिया… पिंकी एक सलीन लड़की थी ।

Related Articles

Back to top button