दारोगा की पत्नी ने कोतवाली में तहरीर देकर की कब्जा खाली कराने की मांग…

हमीरपुर : किसान नेता की बेटी द्वारा दारोगा के मकान में किए गए कब्जे को लेकर परेशान दारोगा की पत्नी ने कोतवाली में तहरीर देकर कब्जा खाली कराने की मांग की है। पीड़ित महिला ने कहा कि किसान नेता व उसकी बेटी से उसके परिवार को जानमाल का भी खतरा सता रहा है।

सदर कोतवाली के रानी लक्ष्मीबाई पार्क मोहल्ला निवासी पुष्पा यादव पत्नी वीर सिंह ने सदर कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि उसके पति कानपुर में दारोगा के पद पर तैनात है। उसके मकान के दूसरे तल में थाना राठ के पवई गांव निवासी किसान नेता निरंजन राजपूत की बेटी दीक्षा राजपूत किराए पर रहती है। जिसमें वह मिस बुंदेलखंड नाम से रेस्टोरेंट चलाती हैं। जिसके द्वारा बीते आठ माह से मकान का किराया नही दिया गया है और मकान भी नही खाली किया जा रहा है। जिससे पूरा परिवार परेशान है। जब भी उससे मकान खाली करने को कहा जाता है तो वह विवाद करने को आमादा हो जाती है। जिससे पूरा परिवार मानसिक रूप से परेशान है। वहीं पति भी मानसिक पीड़ा झेल रहे हैं। दारोगा की पत्नी ने कोतवाली पुलिस से कब्जा खाली कराने की मांग की है। कोतवाली प्रभारी अनूप सिंह ने बताया तहरीर मिली है। जांच के लिए एसआइ दारा सिंह को भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button