हमीरपुर : सुमेरपुर ब्लाक के मुंडेरा गांव में भुइयांरानी आश्रम में लगे तीन दिवसीय मेले का विशाल दंगल के साथ समापन हो गया। दंगल का शुभारंभ सदर विधायक ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर किया। दंगल में नामीगिरामी पहलवानों के मध्य रोचक कुश्ती संपन्न हुई। दंगल देखने के लिए आसपास के गांव के ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी रही।
प्रतिवर्ष के भांति इस साल भी मकर संक्रांति पर पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन भुइयांरानी मंदिर प्रांगण में कराया गया। मेले के आखिरी दिन विशाल दंगल संपन्न हुआ। दंगल का शुभारंभ सदर विधायक डा मनोज कुमार प्रजापति ने पहलवानों के हाथ मिलवा कर किया। अंकुर देवा ने विकेश मथुरा को परास्त किया। रवि आगरा व राधेश्याम बांदा की कुश्ती बराबर पर छूटी। कल्लू इंगोहटा ने सत्यम छानी को हराया। महिला पहलवान निधि दिल्ली को हनी कानपुर ने हराया। वीरेंद्र टेढ़ा व मांगे मथुरा की रोमांचक कुश्ती बराबर रही। बंटी चंडीगढ़ को हुकुम कुसमरा ने पटखनी दी। अलफेज देवा व रवि अलीगढ़, रविंद्र नजरपुर व सोनू मुरादाबाद की कुश्तियां बराबर पर छूट गई। दंगल में 24 से अधिक पहलवानों के मध्य रोमांचक कुश्ती संपन्न हुई। दंगल में रेफरी की भूमिका रामकिशन नन्ना, मुन्ना तिवारी, सूरजपाल सिंह ने निभाई। संचालन सुरेश यादव दपसौरा ने किया। इस मौके पर भाजपा नेता दिलीप सिंह गौतम, ग्राम प्रधान अनिरुद्ध सिंह,अमोल सिंह, पूर्व प्रधान रामकिशोर यादव आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।