अमेठी । जिले के थाना शुकुल बाजार क्षेत्र के इक्काताजपुर ग्राम पंचायत में मजदूरों द्वारा लगाए जा रहे खड़ंजा कार्य को दबंगों ने जहां रोका, वही निर्माण कार्य में लगे दलित मजदूर को लात घुसो डंडों से मार कर घायल किया। मारपीट की तहरीर मजदूरों ने पुलिस को दिया, परंतु पुलिस ने खबर लिखे जाने तक मुकदमा पंजीकृत नहीं किया। जिससे दलित मजदूर भयभीत नजर आ रहे हैं।
विवरण अनुसार 3 जनवरी को ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम पूरे पाण्डेय मजरे इक्काताजपुर में ग्राम प्रधान द्वारा पिच रोड से अमरनारायण पांडे के घर तक सोलिंग खडंजा मरम्मत कार्य किया जा रहा था जिसमें ग्राम निधि के तहत गांव दलित मजदूर कार्य कर रहे थे । इसी बीच इक्काताजपुर निवासी महेश दुबे पुत्र सूर्यकांत दुबे, संतोष कुमार पाण्डेय दुर्गेश कुमार पाण्डेय पुत्रगण रामनारायण पाण्डेय तथा अंजनी पाण्डेय उर्फ मल्हार पुत्र शिव दत्त पाण्डेय पहुंचे और घटिया ईट से खड़ंजा मरम्मत का कार्य करने का आरोप लगाते हुए अनुसूचित जाति के रूप नारायण पुत्र राम अवध पासी व सुभाष कुमार पुत्र सांईदीन पासी, महेंद्र प्रताप पुत्र साहबदीन को गंदी-गंदी गाली देते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली देने लगे। जिसकी शिकायत थाने पर करने के लिए जैसे ही इक्काताजपुर चौराहे पर पीड़ित पहुंचे, वैसे ही उक्त लोगों ने उन्हें घेर कर जातिसूचक गालियां देते हुए बुरी तरह से मारा पीटा। वहीं एक मज़दूर का मोबाइल भी छीन लिए।
इस संबंध में पीड़ित मजदूर रूप नारायण ने बताया कि दबंगों द्वारा खड़ंजा लगाने से रोकने लगे। हम सभी नहीं माने तो जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी दी । जिसकी शिकायत स्थानीय थाने पर किया गया है परंतु अभी तक हम मजदूर पीड़ितों का मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है। जिससे उनका परिवार भयभीत है।
जब इस सम्बंध में ग्राम प्रधान से बातचीत किया गया तो उन्होने कहा की खड़ंजा मरम्मत का कार्य कराया जा रहा जिसमें कुछ पीले ईट भी आ गए जिन्हें छांट कर बाहर निकाल कर रखवाया गया। विपक्षी लोग मौके पर गए वीडियो बनाया और मजदूरों को गाली दिया, धमकाया, मजदूर थाने जा रहे थे तो विपक्षी इक्काताजपुर चौराहे रोककर मारे हैं जिससे तीन मजदूर चोटिल हो गए हैं। इन सबके द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डाला गया है। मेरे द्वारा भी स्थानीय थाना पर तहरीर दिया गया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अवनीश कुमार चौहान से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने शिकायत पत्र मिलने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि शिकायत पत्र की जांच कर कर दोषियों के खिलाफ विधि कार्रवाई की जायेगी।