डंफर ने स्कूटी सवार भाइयों को रौंदा, छोटे भाई की मौके पर गई जान

हमीरपुर : किसी काम से स्कूटी में सवार होकर दो सगे भाई हमीरपुर आ रहे थे। तभी एनएच-34 कानपुर-सागर हाईवे में कुंडौरा गांव के बस स्टैंड के पास एक तेज रफ्तार गिट्टी लदे डंपर ने उनकी स्कूटी पर पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद दोनों भाई डंपर के नीचे आ गए और डंपर में फंसकर करीब 50 मीटर तक घिसटते चले गए। वहीं छोटे भाई के उपर से डंपर का पहिया निकल जाने पर उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं बड़े भाई की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।
सुमेरपुर कस्बे के इमिलिया थोक निवासी 53 वर्षीय बिंदा प्रसाद श्रीवास अपने छोटे भाई 50 वर्षीय रामबाबू श्रीवास के साथ स्कूटी में सवार होकर हमीरपुर आ रहे थे। घटना के बाद डंपर चालक वाहन को मौके पर छोड़कर हेल्पर के साथ भाग निकला। घटना की सूचना पाकर क्राइम इंस्पेक्टर रामकुमार यादव मौके पर पहुंचे और पहियों के मध्य फंसे रामबाबू के क्षत विक्षत शव को निकाल कर मोर्चरी हाउस पहुंचाया। वहीं घायल बिंदा प्रसाद को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था लेकिन हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे कानपुर के एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया है। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे पत्नी राजरानी, पुत्र रवि व शिवेंद्र तथा पुत्री रूबी को रोता-विलखता छोड़ गया है। बेटी रूबी की शादी हो चुकी है। परिजनों ने बताया कि बीते दिनों हुई ओलावृष्टि से फसल को हुए नुकसान की रिपोर्ट देने के लिए दोनों हमीरपुर लेखपाल के पास जा रहे थे।

Related Articles

Back to top button