डाबर के सहयोग से बड़े स्तर पर होगा मधुमक्खी पालन –निमित्त सिंह

विशुनपुर बाराबंकी। मंगलवार को रजौली स्थित शहद प्लांट पर मधुमक्खी पालन व कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें स्वयम सहायता समूह की महिलाओं को मधुमक्खी पालन का प्रक्षिक्षण दिया गया व इसके लाभ के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि उत्पादन मनोज कुमार सिंह ने कहा कि अर्थव्यवस्था के मामले में देश मे पिछले छः साल पहले यूपी सातवे नम्बर पर था लेकिन किसानों की प्रदेश के किसानों, मजदूरों की मेहनत से आज प्रदेश दूसरे स्थान पर आ गया है। उन्होंने कहा कि देश कि किसान धान गेंहू उत्पादन के साथ साथ मधुमक्खी का भी पालन करे। जिस इलाके में मधुमक्खी का पालन किया जाता है उस इलाके में फसल की पैदावार बढ़ जाती है। डाबर के सहयोग से मधुमक्खी पालन को बड़े स्तर पर ले जाना है। डाबर के बायो रिसोर्स डिविजन के अध्यक्ष डॉ पंकज प्रसाद रतूड़ी ने कहा कि देश मे मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए डाबर प्रयास कर रहा है डाबर की तरफ से लोगो को प्रक्षिक्षण दिया जा रहा है व बॉक्स भी प्रदान किया जा रहा है। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में स्वयम सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाए स्टाल को देखा व शहद बनाने की बारीकियों को समझा। आयोजक निमित्त सिंह मधुमक्खीवाला ने मुख्य अथिति को मधुमक्खी पालन से होने वाले लाभ के बारे में बताया ।

प्रयत्न फाउंडेशन से सुश्री नाहीद, विश्वास मार्केटिंग से आमिर शरीफ, पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, सीडीओ एकता सिंह, बैंक आफ इंडिया के ज़ोनल हेड मनोज कुमार श्रीवास्तव, उद्यान निदेशक अतुल सिंह, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, उपायुक्त स्वत: रोजगार, आजीविका मिशन, LDM विवेक कुमार, जैविक खेती के प्रेरक विपिन वर्मा, समाजसेवी मो० खालिद कुरैशी, DMM अखिलेश यादव, BMM जितेंद्र पटेल, अभिजित श्रीवास्तव, BMM धर्मेंद्र वर्मा, अशोक यादव, विजय कुमार, अवनीश वर्मा, बद्री प्रसाद वर्मा, अरविंद वर्मा, आदित्य मोहन वर्मा, प्रगतिशील किसान और सहित बड़ी संख्या में समूह की महिलाएं उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button