दबंग टेंट व्यवसाई ने दरोगा को लोहे की राड से मारपीट कर किया घायल…

बाराबंकी। थाना मोहम्मदपुर खाला अंतर्गत एक दबंग टेंट व्यवसाई ने पुलिस उप निरीक्षक सहित अन्य पुलिसकर्मियों की लोहे की राड से जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल मेला में तैनात कर दिया गया। वहीं घायल हुए पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी दबंग टेंट व्यवसायी सहित 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों की गिरफ्तारी कर ली है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने कमरे में कैद कर लिया जोकि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। जानकारी के मुताबिक पूरा मामला सूरतगंज थानाक्षेत्र के मोहम्मदपुर खाला का है। यहां के प्रसिद्ध हेतमापुर धाम का मेला चल रहा है। जिसे सकुशल संपन्न करने के लिए कई पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। दारोगा राजाराम भी यहां ड्यूटी कर रहे थे। जिसमें बुधवार को दारोगा राजाराम ड्यूटी खत्म कर अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ पुलिस कैंप पहुंचे तो उन्हें सूचना मिली कि मेले में टैंट मालिक अनवर और उसके लड़कों का नदी के बंदे के पास लगी एक दुकानदार से विवाद हो गया है।
(कुर्सी को लेकर हुआ विवाद)
यह विवाद भाड़े पर कुर्सी देने को लेकर होना बताया जा रहा है।विवाद की सूचना पर उप निरीक्षक अपने अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। जब पुलिस ने मामले को शांत करवाने की कोशिश की तो टैंट मालिक अनवर, उसके लड़के और कुछ अन्य लोगों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें आरोपियों ने उप निरीक्षक सहित अन्य पुलिसकर्मियों पर जमकर लात-घूंसे चलाएं और आरोप है कि लोहे की राड से मारपीट कर फरार हो गए। हमले में उप निरीक्षक राजाराम गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर आरोपियों की पिटाई का वीडियो किसी शख्स ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना के बाद मेले में भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। जिसने घायल उप निरीक्षक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उपनिरीक्षक के सिर पर लगी गंभीर चोट को देखते हुए उन्हें बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।साथ ही पुलिस ने आरोपी दबंग टेंट व्यवसाई सहित दस लोगों पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों में तीन लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है।

Related Articles

Back to top button