निष्पक्ष प्रतिदिन
मडियांव लखनऊ
दो दिन में महिपतमऊ गांव में बंद दो घरों को चोरों निशाना बनाकर नकदी जेवर समेत लाखो के माल पर हाँथ साफ कर फरार हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना दुबग्गा के महिपत मऊ में एक दिन पहले हुई चोरी का खुलासा अभी पुलिस कर भी न पाई थी कि बीती रात चोरों ने कबाड़ का करने वाले के घर को निशाना बनाते हुए जेवरात समेत नकदी उठा ले गए।चोरों ने मात्र 1 घण्टे में चोरी की वारदात को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गए।
चोरी की घटना से क्षेत्र में हडकंम्प मच गया।परिजनों ने 112 पर चोरी की सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस नें चोरी की तहरीर थाने में देने की बात कहते हुए वापस लौट गई।सूचना पाकर मौके पर पहुँचे चौकी प्रभारी ने परिजनों से चोरी की तहरीर लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से इलाके के लोग डरे सहमें हुए हैं। गांव के लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से पुलिस पर सवाल खड़ा हो रहा है। गांव के लोगों के अनुसार पुलिस के द्वारा गश्त न करने का फायदा चोर उठा रहे हैं।
मोहम्मद याक़ूब पत्नी अजरुल निशा पांच लड़के व एक लड़की के साथ अंधे की चौकी के फातिमा कालोनी में रह कर कबाड़ का कारोबार करते हैं।
सोमवार को याक़ूब की छोटी बेटी आफिया खातून की शादी थी।परिवार के सभी सदस्य शादी में शामिल होने बालागंज के रॉयल पैलेस गए हुए थे।
याक़ूब के मुताबिक घर पर देर रात बेटा सुफियान घर पर किसी सामान को लेने आया था।एक घण्टे के बाद वापसी पर सुफियान के घर पहुंचने पर घर का मेन गेट खुला हुआ था। चोरी की आशंका के चलते जैसे ही घर के अन्दर गया तो उसके पैरों तले ज़मीन खिसक गयी।कमरे में रखी अलमारी का लॉकर को तोड़कर चोर सोने चांदी के जेवरात समेत नकदी चुरा ले गए। घटना से परिवार मे�