दबंग ने पाट दी सरकारी नाली, किसानों ने एसडीएम से लगाई गुहार

तिलोई अमेठी। क्षेत्र अन्तर्गत पनहौना गांव में एक दबंग द्वारा सरकारी नाली पाटने का मामला प्रकाश में आया है जिसको लेकर किसानों ने एसडीएम तिलोई से न्याय की गुहार लगाई है। मामला शिवरतनगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत पनहौना का इसी गांव के रहने वाले पुत्तीलाल, धर्मेंद्र कुमार,सदा शिव तिवारी, उमानाथ शुक्ल द्वारा उपजिलाधिकारी तिलोई को बृहस्पतिवार को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर गांव के श्रवण कुमार पुत्र छत्रपाल पर सरकारी नहर की नाली नंबर 2917 को पाटने का आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है ।

एसडीएम तिलोई ने मामले को गंभीरता लेकर मामले में जांच पड़ताल कराकर उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है। एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में उक्त शिकायत कर्ताओं ने शिवरतनगंज थाने के सिपाही रमेश कुमार सिंह पर गाली-गलौज करने का आरोप भी लगाया है । वर्तमान समय में धान की रोपाई चल रही है अधिकांश किसानों का सिंचाई का साधन नहर है तमाम किसानों द्वारा सिल्ट से पटी हुई सरकारी नहर की नाली की सफाई श्रमदान कर किया गया था जिसे उक्त दबंग ने पाट दिया था नाली खुलवाने की बावत किसानों ने मुकामी थाने पर लिखित शिकायत की तों वहां मौजूद हल्का सिपाही ने किसानों के साथ दुर्व्यवहार किया जिसकी लिखित शिकायत एसडीएम से की गई है।

Related Articles

Back to top button