290 एनसीसी कैडेटों ने किया प्रतिभाग
बलिया। संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में शुक्रवार 290 एनसीसी कैडेटों ने प्रतिभाग किया। कैडेटों को साइबर सिक्योरिटी के बारे में पुलिस इंसपेक्टर बिन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय ने विस्तृत रूप से जानकारी दिया।
बता दे कि 90 यूपी वाहिनी एनसीसी बलिया के कमान अधिकारी कर्नल के एस बधवार (सेना मेडल) के नेतृत्व में दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर रामधारी सिंह महाविद्यालय गडवार, बलिया में एक अक्टूबर से चल रहा है। इस दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में बलिया जनपद एवं वाराणसी के भिन्न-भिन्न विद्यालयों से करीब 290 एनसीसी कैडेट प्रतिभाग किये है। जिन्हें साइबर सिक्योरिटी बलिया के पुलिस इंसपेक्टर विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय, कान्सटेबल अमरनाथ सिंह एवं कान्सटेबल शिवचन्द यादव ने सभी कैडेटों एवं स्टाफ को साइबर सिक्युरिटी के बारे में विधिवत जानकारी दी। इस मौके पर विद्यालय के प्रबन्धक सुरेश सिंह, सुबेदार मेजर नीर बहादुर गुरूंग, ले० अखिलेश प्रसाद, ले० एसके यादव, फर्स्ट आफिसर आशुतोष कुमार पाण्डेय एवं थर्ड ऑफिसर कुमार ब्रजेश एवम् 90 उप्र वाहिनी एनसीसी. के समस्त पीआई स्टाफ, सिविल स्टाफ तथा कैडेट उपस्थित रहे।