हमीरपुर : साइबर क्राइम थाने की टीम ने आनलाइन फ्राड से निकाले गए 17,64,650 रुपये पीड़ित को शुक्रवार को वापस करवाए। आए दिन साइबर अपराधियों द्वारा लोगों को भ्रमित कर उनके बैंक खाते एवं क्रडिट कार्ड आदि से जुडी गोपनीय जानकारी लेकर यूपीआइ व अन्य के माध्यम से साइबर फ्राड/धोखाधड़ी की जा रही है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में साइबर अपराध की रोकथाम के लिए साइबर क्राइम थाना द्वारा निरंतर अभियान चला कर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में तीन जनवरी को साइबर क्राइम थाना द्वारा आवेदक आशीष पोद्दार पुत्र राजेश कुमार पोद्दार निवासी 67B, कैलाश बोस स्ट्रीट, बीडान स्ट्रीट, कोलकाता द्वारा प्रार्थना पत्र व संबंधित रिकार्ड प्राप्त कर तत्परता से कार्रवाई करते हुए 17,64,650 रुपये की धनराशि शिकायतकर्ता के खाते में संपूर्ण धनराशि वापस करवाई गई। टीम में निरीक्षक जयशंकर सिंह, उपनिरीक्षक।